चित्रकूट मे 'हां विधायक जी बताइए...' कहने से नाराज हो गए माननीय, जेई को गाली देने का आडियो वायरल

 



मऊ क्षेत्र में बिजली विभाग के एक जेई ने फोन उठाकर 'हां विधायक जी बताइए' भर कहा तो दूसरी तरफ से गाली दी गई। खुद को विधायक बताने वाले ने गाली देने के साथ शिष्टाचार सिखाया। बोले, 'विधायक जी नमस्ते कहने से जनप्रतिनिधि के साथ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान भी बढ़ता है। आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। जेई के पक्ष में बिजली विभाग के अभियंता लामबंद हो गए हैं।घटना गुरुवार शाम की है। जेई रवि शंकर गुप्ता को फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को विधायक बताया। इस पर जेई ने कहा, 'हां विधायक जी बताइए'। फिर 'हां विधायक जी बताइए' कहने पर दूसरी तरफ से गाली-गलौज के बाद फोन करने वाले ने नसीहत दी। कहा-'विधायक जी नमस्ते बोलना चाहिए।' शुक्रवार रात को वार्ता का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खलबली मच गई।बिजली विभाग के अफसरों में इसको लेकर नाराजगी है। अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल ने कहा कि सभी अभियंताओं के साथ बैठक कर जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार से बात करने के लिए समझाया है। डीएम शेषमणि पांडेय ने कहा कि फोन पर गाली-गलौज गलत है। जेई ने भी राज्य कर्मचारी संहिता का पालन नहीं किया है। उनको जनप्रतिनिधि का अभिवादन करना चाहिए। मामले की जांच कराकर कार्रवाई होगी।अवर अभियंता (जेई) रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि फोन मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने किया था। 'हां विधायक जी बताइए' बोलने पर गाली दी जबकि वह शालीनता से ही बातचीत कर रहे थे।भाजपा विधायक आनंद शुक्ला का कहना है कि मुझे किसी आडियो की जानकारी नहीं है। किसी को ऐसा फोन भी नहीं किया है। ईमानदारी के साथ काम करने पर कुछ लोग बेवजह आरोप लगाते हैं। भ्रष्टाचार करने वालों का विरोध करने पर आरोप तो लगते ही रहेंगे।