लखनऊ
*बढ़ते क्राइम और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को देखते हुए तेज तर्रार एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के सख्त आदेश के बाद देर रात लखनऊ पुलिस दिखी सड़कों पर* ।
सड़को पर उतर कर देर रात चलाया चेकिंग अभियान साथ मे संदिग्ध व्यक्तियों की तलासी भी लिया व किया पूछताछ।
सीओ कैसरबाग संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व एस आई सुबोध कुमार व एस आई अशोक कुमार दुबे व राम लाल व भारी पुलिस टीम के साथ चलाया चेकिंग अभियान।