डीरेका में ऊर्जा संरक्षण सप्‍ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन

 


डीजल रेल इंजन कारखाना विद्युत विभाग के तत्‍वावधान में दिनांक 09 से 14 दिसम्‍बर तक आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्‍ताह के अंतर्गत आज दिनांक 11 दिसम्‍बर को डीरेका स्थित विभिन्‍न विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ऊर्जा संरक्षण से संबंधित इस निबंध प्रतियोगिता में डीरेका इंटर कॉलेज, सेंट जॉन्‍स स्‍कूल एवं केन्‍द्रीय विद्यालय के कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों ने अपने-अपने विद्यालयों में बड़ी संख्‍या में भाग लिया ।


इसके पूर्व कल दिनांक 10 दिसम्‍बर को डीरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 'ऊर्जा संरक्षण – बदलते वैश्विक परिदृश्‍य में संभावनाएं एवं चुनौतियां' (Energy Conservation – Opportunity and Challenges in Changing) विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्‍या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।


आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल दिनांक  12 दिसम्‍बर को प्रात:काल 11:00 बजे से प्राविधिक प्रशिक्षण केन्‍द्र सभागार में विभिन्‍न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए क्‍वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।