नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हो रहे हिसंक प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद प्रतापगढ़ में भी धारा 144 प्रभावी है। आज दिनांक 17.12.2019 को समय दोपहर करीब 12:50 बजे प्रभारी निरीक्षक को0नगर श्री सुरेन्द्र नाथ मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र को0नगर के कचहरी परिसर में धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर सभा आयोजित कर नागरिगता संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश कर रहे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01. रकीब खान पुत्र गुलफाम खान नि0 ढ़कवा पूरे बीरबल थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. सलीम अहमद पुत्र सगीर अहमद नि0 बिक्रम चैराहा थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
03. साकिब अहमद पुत्र सगीर अहमद नि0 पैक रोड थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़।
04. सुजत उल्ला पुत्र मो0 मोबीन नि0 राजापुर मुफरीद थाना कन्धई प्रतापगढ़।
05. इसरार अहमद पुत्र हसन मोहम्मद नि0 सरौली, खरी कटारी थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।