जौनपुर 06 दिसम्बर
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु श्रीमंत वीआरएमएस मास कम्युनिकेशन का चयन किया गया है। चयनित संस्था के माध्यम से जनपद में शहरी/ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों जैसे कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य चौराहा, बास स्टाप, रेलवे स्टेशन आदि जगहों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्यक्रम करेंगे। जिसमें 15 दिसम्बर तक विकास खण्ड केराकत, धर्मापुर, मुफ्तीगंज, करंजाकला, बक्शा, सुजानगंज, मडि़याहॅू, जलालपुर, मछलीशहर, सिरकोनी, महाराजगंज, सिकरारा और बरसठी में प्रचार-प्रसार करेंगे।
दिब्यानगजन योजनाओं का प्रचार प्रसार का ठेका इस एजेंसी को मिला