*महाराजगंज* जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के इलाहाबाद गांव में आज दिनदहाड़े एक 24 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही आरोपी पुलिस को आत्म समर्पण कर दिया है ।
आपको बता दें कि महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के इलाहाबाद गांव में मृतक बृजेश पुत्र पुरुषोत्तम उम्र 24 वर्ष गांव के ही मुस्लिम समुदाय में मुमताज की बेटी सफीदुन निशा से लगभग 5 वर्ष पूर्व शादी किया था जिससे 2 बच्चे पैदा हुए हैं एक 3 साल का है और एक डेढ़ साल का परिवार 5 सालों से खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा था कि आज अचानक मृतक की पत्नी का भाई दिनदहाड़े घर के बाहर कुल्हाड़ी से काटकर बृजेश की निर्मम हत्या कर दी जिसे लेकर के गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं प्रतिशोध में मृतक बृजेश के परिजन मुमताज के घर धावा बोल दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया फिलहाल अभी भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है।