चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के आदेशानुसार स्कूल एवं कॉलेज जा रहे छात्र/छात्राओं तथा शिक्षण संस्थाओं व भीड़-भाड़ वाले स्थानों/बाजारों में सुरक्षा का माहौल देने के लिए #चन्दौली_पुलिस द्वारा स्कूल/कालेजों के खुलने व बन्द होने के समय तथा बाजारों में होंने वाले भीड़-भाड़ के समय पर सम्बन्धित थाने की पुलिस व एण्टी रोमियो टीम सहित जनपद स्तर पर स्थापित एण्टी रोमियो टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार पूर्व से ही जनपद के विभिन्न स्कूलों/कालेजों आदि शिक्षण संस्थानों में यातायात,ओमेन हेल्पलाइन 1090, UPCOP, साइबर सुरक्षा,आपातकालीन सेवा-112 जैसे विभिन्न योजनाओं से जागरूक किया जा रहा है। उसी क्रम में आज दिनांक 11/12/2019 को *जनपदीय एण्टी रोमियो टीम द्वारा कोतवाली चन्दौली व थाना सैयदराजा क्षेत्र स्थित विद्यालयों/कालेजों के आस-पास चेकिंग की गयी एवं सेंट थाॅमस स्कूल चन्दौली के छात्र/छात्राओं को महिला सुरक्षा,साइबर अपराध व डिजिटल पुलिस app upcop, ट्विटर सेवा आदि के साथ ही उ0प्र0पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताते हुए जागरूक किया गया l