गस्त कर पुलिस ने जनता में विश्वास जगाया

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर सोमवार की देर शाम थाना मसौली एव थाना सफदरगंज में सघन चेकिंग अभियान एव पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया।


       प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज सन्दीप कुमार रॉय की अगुवाई में कस्बा सफदरगंज में पैदल गस्त कर लोगो से मिलजुल कर रहने की अपील की। हॉइवे पर स्थित सफदरगंज चौराहे पर दो पहिया एव चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एव चार पहिया वाहन चालकों से ड्राइव के दौरान सीटबेल्ट का प्रयोग करने की हिदायत दी।


इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मसौली राघवेन्द्र प्रताप रावत की अगुवाई में शहाबपुर कस्बे की गलियों में पैदल गस्त कर पान की दुकानों, सड़कों आदि पर घूम रहे नवयुवकों की भी चेकिंग करते हुए चेतावनी दी। तथा प्रभारी निरीक्षक  नेतृत्व में हॉइवे पर स्थित विंदौरा चौराहे पर  पैदल गस्त किया गया तथा  व्यापारियों एव दुकानदारों से मुलाकात कर सुरक्षा का अहसास का अहसास कराया।