नई दिल्ली- तिहाड़ की जेल नंबर-3 में स्थित फांसी कोठी को तैयार करना शुरू कर दिया गया है। यहीं फांसी का तख्ता है, जहां सजा पाए कैदियों को फांसी के तख्ते पर लटकाया जाता है। बताया जाता है कि यहां उग गई बड़ी-बड़ी झाड़ियों को काट दिया गया है।
साथ ही फांसी के तख्ते को भी चेक किया जा रहा है कि यह फांसी देने के लिए ठीक है या नहीं। हालांकि तिहाड़ जेल के पास फिलहाल कोई जल्लाद नहीं है, लेकिन उसकी व्यवस्था भी कर ली जाएगी। दूसरी तरफ तिहाड़ जेल में बंद निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए जेल प्रशासन के पास लगातार ई-मेल आ रहे हैं। जेल प्रशासन को इंजिनियर, डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे प्रफेशनल्स दोषियों को फांसी पर लटकाने की बात कह रहे हैं। जेल अधिकारियों को भेजे गए ई-मेल में उन्होंने लिखा है कि अगर जल्लाद नहीं मिलता है, तो उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए वे तैयार हैं।