जारी है एटीएम द्वारा फर्जी रूप से पैसा निकालने का क्रम


*_वाराणसी_*
जानकारी अनुसार सौरभ अग्रवाल निवासी शिवम कामपलेक्स लंका का एटीएम जेब में ही पड़ा रहा और उनके खाते से बिहार स्थित एटीएम से ₹10000 निकाल लिया गया उनके मोबाइल पर जब ₹10000 निकाले जाने की सूचना है तो वह हक्के बक्के रह गए हैं जिसकी सूचना उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक शाखा को दी व एक तहरीर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लंका थाने में दी लंका पुलिस ने सौरभ अग्रवाल की तहरीर पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है वहीं दूसरी ओर सिगरा में अनिल कुमार गिरी निवासी हलधरपुर मऊ वरुणा होटल में रुके थे सिगरा स्टेडियम जाते समय उनका पर्स कहीं गिर गया और कुछ ही घंटे बाद उनके एटीएम से ₹25000  किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल ली गयी तो इसकी सूचना उन्होंने सिगरा पुलिस को दी सिगरा पुलिस ने अनिल कुमार गिरी की तहरीर पर धारा 406 , 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।