जौनपुर: जिलाधिकारी ने 24000 पात्रों को दिलाया योजनाओं का लाभ


    जौनपुर। जिलाधिकारी ने कार्यभार सम्भालने के बाद प्राथमिक शिक्षा, स्वच्छता और गांवो जनहित में चलायी जारही योजनाओं को जनता पहुंचाने के लिए विशेष ध्यान दिया है। इसमें सबसे ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल किया है गरीबों व निराश्रितों को मिलने वाले पेशन योजना में।
    उन्होने अपने करीब पौने दो महीने के कार्यकाल में 24 हजार बध्दा, विधवा, विकलांग पेशन और शादी अनुदान, परिवारिक लाभ योजना स्वीकृति कराया है। 
  सभी लाभार्थियों को यह प्रमाण पत्र आठ दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किया जायेगा। डीएम के इस पहल जिले भर में सराहना हो रही है।
    आज इसी के तहत जनपद के विकास खंडों में जन जागरण शिविर लगाकर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 
  इस मौके पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरकार की उपलब्धियां बताईं। लाभार्थियों से महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
    मछलीशहर विकास खंड कार्यालय पर जनजागरण शिविर में बरसठी, मछलीशहर व मडियाहूं के लाभार्थियों को सांसद वीपी सरोज ने प्रमाण पत्र वितरित किया। सांसद ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि सरकार जन समस्या निस्तारण को लेकर गंभीर है। अपनी समस्या उपजिलाधिकारी को बताएं निस्तारण नहीं होने पर जिलाधिकारी के संज्ञान में डालें। इसके बाद भी यदि समस्या का समाधान नहीं होता है तो जनप्रतिनिधियों को जानकारी दें।
   कार्यक्रम में बीडीओ राजन राय ने लोगो से कहा कि नौ दिसम्बर से गांव-गांव में कैंप लगाकर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा और प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। राज्य मंत्री गिरीशचन्द्र यादव ने विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितिरत किया। उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पात्रों को योजनाओ का लाभ दिलाने की बात कही। श्री यादव ने 43 मुसहरों को जमीन का आवंटन करके आवास मिले लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया। साथ ही पेंशन योजनाओं में वृद्धापेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग जन पेंशन के अंतर्गत नवीन स्वीकृत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया। कुल 211 पात्र लाभार्थी शामिल थे। इसी क्रम में मुंगराबादशाहपुर विकास खंड सभागार में आयोजित जन कल्याणकारी एवं विकास शिविर में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 305 लाभार्थियों को स्वीकृत प्रमाण पत्र उप जिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने प्रदान किया। महराजगंज ब्लाक सभागार में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी बदलापुर अंजनी कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जलालपुर ब्लाक परिसर में आयोजित शिविर में वृद्धा पेंशन 16, निराश्रित पेंशन 22, दिव्यांग पेंशन 10 लाभर्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया।