मछलीशहर के बंधवा-कुंवरपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात पुलिस और पशुतस्करों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से चली गोली में एक पुलिस कर्मी और एक बदमाश घायल हो गए। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश भागने में सफल हो गए। घायल कांस्टेबल और पुलिस कर्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शुक्रवार रात दो बजे मछलीशहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन पशुतस्कर एक पिकअप पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी विजय सिंह को सूचना दिया। सूचना मिलते ही सीओ के निर्देश पर सर्किल के सभी थाने अलर्ट हो गए। घेराबंदी शुरू कर दी गई। मछलीशहर, पंवारा और मीरगंज की पुलिस टीम घेराबंदी करते हुए बंधवा पहुंच गई। कुंवरपुर मार्ग पर जौनपुर रायबरेली हाइवे से करीब तीन किलोमीटर पहले पुलिस की घेराबंदी देख पशुतस्करो ने फायरिंग शुरू कर दी। तस्करों की गोली मछलीशहर कोतवाली में तैनात दीवान उमेश कुमार को दाहिने हाथ में लग गई। साथी को गोली लगता देख पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की गोली से पशुतस्कर रवींद्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर, थाना खुटहन घायल हो गया। रवींद्र के पैर में गोली लगी थी। उसके दो अन्य साथी लालू यादव पुत्र इमामपुर, निवासी खुटहन और धर्मेन्द्र मौर्या निवासी समोधपुर सरपतहां अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जबकि पुलिस ने घायल पशुतस्कर को पकड़ लिया। क्षेत्राधिकारी विजय कुमार सिंह व कोतवाल पंकज पांडेय घायल पुलिस कर्मी व पशुतस्कर को लेकर सीएचसी पहुंचे। हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। क्षेत्राधिकारी से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि पशुतस्करों ने पहले एक राउंड की फायरिंग की जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की । पशुतस्कर रवींद्र घायल हो गया। बताया कि पशु तस्कर रवींद्र वर्मा पर जौनपुर के खुटहन के अलावा अयोध्या सहित दूसरे जिलों में भी पशुतस्करी समेत 19 मुकदमे दर्ज है। जबकि अन्य दोनों आरोपी के खिलाफ खुटहन सहित अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।