थाना चन्दवक,जौनपुर।*
आज सुबह समय करीब 09.35 बजे अखिलेश यादव पुत्र हंसराज यादव निवासी अमिलिया थाना चन्दवक जौनपुर कृष्णा नगर बाजार में ग्राहक सेवा केन्द्र खोल रहे थे कि एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश आये और ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट-पाट करने लगे जिसका विरोध करने पर अखिलेश यादव उपरोक्त को गोली मार दिये तथा भागते समय रुपये से भरा बैग छिनकर भागने लगे इसी दौरान उ0नि0 विजय शंकर सिंह चौकी प्रभारी पतरहीं थाना चन्दवक जौनपुर भी मोटर साइकिल से क्षेत्र देखभाल में निकले थे,जिन्हें सूचना मिलने पर तत्काल बदमाशों के पिछे लग गए एवं आगे नदी पर दो बदमाशों को जनता के सहयोग से पकड़ लिया गया एवं तीसरा बदमाश नदी में कूदकर भाग गया। पकड़े गये दोनों बदमाशों के उपर थाना फूलपुर,जन्सा जनपद वाराणसी व थाना मड़ियाहूं जौनपुर में कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*-
1. राजन राजभर उर्फ बदकू पुत्र बलराम राजभर निवासी हरसोस थाना जन्सा जिला वाराणसी।
2. अरविन्द राजभर उर्फ मगनू राजभर पुत्र स्व0 मेवालाल राजभर निवासी जयरामपुर थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
*फरार अभियुक्त का विवरण*-
कुन्दन यादव निवासी मुर्दहा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ।
आपराधिक इतिहास- राजन राजभर
1. मु0अ0सं0 272/19 धारा 147/148/149/225/342/352/353/186/307/394/427 भादवि व 7 सीएलए थाना जन्सा वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 357/19 धारा 392/307 भादवि थाना जलालपुर जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 530/19 धारा 379 भादवि थाना फूलपुर वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 305/19 धारा 394 /307 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
अरविन्द राजभर उर्फ मगनू राजभर
1. मु0अ0सं0 724/15 धारा 307/394 भादवि थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 1078/16 धारा 307/120 बी भादवि थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 530/19 धारा 379 भादवि थाना फूलपुर जनपद वाराणसी।
4. मु0अ0सं0 243/15 धारा 307/41/411 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी।
5. मु0अ0सं0 244/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी।
6. मु0अ0सं0 305/19 धारा 394 /307 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
*नोट- पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा दोनों शातिर अपराधियों को पकड़ने में सराहनीय भूमिका के लिए उ0नि0 विजय शंकर सिंह को 5000/- रु0 एवं पुलिस का सहयोग करने वाले जनता के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।*