जौनपुर: राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा


*अधिकारियों को दिये निर्देश*
      जौनपुर। राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार स्वाति सिंह द्वारा निरीक्षण भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।
    महिला कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए पति की मृत्यु प्राप्त महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों के नई पेंशन स्वीकृति एवं उनके खाते में धनराशि अंतरण के बारे में पूछा, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 4947 पेंशन स्वीकृत की गई है एवं द्वितीय किस्त के रूप में 51997 लाभार्थियों को पेंशन अंतरित हुई है। 
    मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 13400 रजिस्ट्रेशन हुए हैं जिसमें से 10300 फार्म फाइनल सबमिट हुए हैं। जिसमें 1243 आवेदन स्वीकृत कर सर्वजनिक वितरण प्रणाली पर धनराशि प्रेषण हेतु अपलोड किया गया है एवं 2974 आवेदन अपात्र घोषित कर दिया गया है। जिस पर माननीय मंत्री द्वारा संतोष व्यक्त किया गया एवं शेष सभी आवेदन पत्रों का सत्यापन कराते हुए इसी माह भुगतान हेतु प्रेषित करने का निर्देश प्राप्त हुआ।
     मंत्री ने बाल विकास की द्वारा 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों के सखी सहेली कार्यक्रम के प्रशिक्षण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण संबंध में समीक्षा की।
  बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं पुष्टाहार राकेश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक हर्ष सिंह ने उपस्थित रहे।