जौनपुर:ठण्ड लगने से अधैड़ की मौत

जौनपुर:ठण्ड लगने से अधैड़
की मौत
बदलापुर, जौनपुर
स्थानीय बाजार के सुभाष नगर निवासी राजेन्दर निगम 53 वर्ष बुधवार की रात 9 बजे अपने पुत्र से एक कप चाय मांगा कहा कि मुझे बहुत ठड लग रही हैं। खाना मत लाओ, चाय दो। बेटा तुरंत चाय लाकर दिया। दो घूंट चाय पिऐ थे कि प्राण निकल गए। जब तक लोग कुछ सोच समझ पाते मौत हो चुकी थी। 
अस्पताल लेकर गये डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ठंड से हुई मौत से बाजार में कोहराम मच गया। वैसे राजेन्द्र बहुत ही सरल स्वभाव के थे। सभी बाजार वासी उनकी तारिफ करते नहीं थक रहे थे उनका दाह सस्कार पिलकिछा घाट पर किया गया।