जौनपुर। मछलीशहर में मड़ियाहूं पड़ाव पर देर रात नाले में गिर जाने से नगर के ही एक मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्ध की मौत हो गई।
मोहल्ले के सभासद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नगर के चुंगी चौराहे पर मड़ियाहूं रोड पर गुरुवार सुबह सड़क पर टहलने निकले कृपाशंकर नगर मोहल्ले के सभासद सुरेश जायसवाल ने मड़ियाहूं रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने स्थित नाले में एक शव दिखाई दिया।
सूचना मिलते ही वहाँ काफी भीड़ जुट गई। सभासद ने तत्काल अज्ञात शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।
कोतवाल पंकज पांडेय मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंच शव को नाले से बाहर निकाला। नाले से शव निकाले जाने के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने शव की शिनाख्त शादिगंज मोहल्ले के मोहम्मद अली अहमद 65 के रूप में किया।
वृद्ध के मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे वृद्ध के पुत्र मोहम्मद वसीम ने बताया की कुछ समय से उनका मानसिक संतुलन ठीक नही था। वो इससे पहले भी बिना किसी को कुछ बताये घर से जा चुके है। उनका ईलाज भी चल रहा था। गुरुवार रात दो बजे वह घर से निकल गए थे। घटना बाबत कोतवाल पंकज पांडेय ने बताया की परिजनों के मुताबिक वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। उनका इलाज चल रहा था।
जौनपुर: विक्षिप्त वृद्ध की नाले में गिरकर मौत