जिला व महानगर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में शास्त्री चौक पर उन्नाव गैंग रेप पीड़िता को दी गई श्रद्धांजलि।
उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के निधन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव और पूर्व जिला अध्यक्ष रजनीश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्म पीड़िता के निधन पर उसकी मृत आत्मा को शांति के लिए श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्कर्म मियां को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को ₹5000000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री डॉ मोहसिन खान, राम भुवाल निषाद, महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, जफर अमीन दक्कु, अमरेंद्र निषाद, सिंहासन सिंह यादव, इरशाद अहमद, शब्बीर कुरेशी, गुड्डू शाह, छात्र नेता शिव शंकर गौड़ सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष रजनीश यादव ने कहा कि