जिलाधिकारी ने जाना स्वच्छता की पाठशाला का हाल


 वाराणसी-  एड्रा इंडिया के द्वारा डिटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता की पाठशाला में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय घोसाबाद का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से स्वच्छता के बारे में प्रश्न उत्तर के माध्यम से जानकारी ली बच्चों से गुड हैबिट एवं बैड हैबिट के बारे में पूछा तो बच्चों ने सही जवाब देकर जिला अधिकारी का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए संस्था के प्रतिनिधियों के कार्य  की सराहना करते हुए बताया कि हम स्वच्छ समाज की तरफ बढ़ रहे हैं। निश्चित रूप से बच्चे समाज में स्वच्छता दूत की तरह कार्य करेंगे एड्रा इंडिया के परियोजना समन्वयक संजय सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि संस्था वाराणसी के 800 प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 1.10 लाख बच्चों को स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से उनके व्यवहार परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है। साथ ही संस्था बच्चों को मध्यान्ह भोजन से पहले हाथ धोने हेतु प्राथमिक विद्यालयों में बजे की घंटी घुलेगा का हाथ गतिविधि करा रही है । इससे बच्चों को खाने से पहले हाथ धोने की आदत में व्यापक सुधार हुआ है इस गतिविधि का जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने प्रशंसा करते हुए सभी प्राथमिक विद्यालयों में संचालित करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुखपाल, अध्यापक ,शिक्षा मित्र, एवं सुपरवाइजर शबाना बेगम उपस्थित रही