Jio से पहले Airtel ने शुरू की VoWi-Fi कॉलिंग सर्विस, बिना नेटवर्क सिग्नल के होगी कॉल


टेलीकॉम सेक्टर में क्रन्ति पैदा करते हुए भारती एयरटेल ने अपनी VoWi-Fi या वॉइस ओवर वाई-फाई सर्विस को दिल्ली एनसीआर सर्कल में ऑफिशली तौर पर पेश कर दिया है। कुछ महीने पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि बीएसएनएल और जियो इस सर्विस की टेस्टिंग कर रहे हैं। वहीं, अब एयरटेल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस सर्विस को एक सर्कल में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही इसे बाकी यूजर्स के लिए भी पेश किया जाएगा।


एयरटेल VoWi-Fi सर्विस को कंपनी ने Airtel Wi-Fi कॉलिंग का नाम दिया है। फिलहाल इस सर्विस को चार स्मार्टफोन कंपनियों के 24 हैंडसेट के लिए ही पेश किया गया है, जिसमें एप्पल, वनप्लस, सैमसंग और शाओमी शामिल हैं।


*इन हैंडसेट को मिला सपोर्ट*


एयरटेल की VoWi-Fi कॉलिंग सर्विस का सपोर्ट iOS 13 पर काम करने वाले – iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone XR, iPhone 11, and iPhone 11 Pro के अलावा Samsung smartphone Galaxy J6, Galaxy On6, Galaxy M30s, and Galaxy A10s; Xiaomi's Poco F1, Redmi K20, and Redmi K20 Pro और OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T, and OnePlus 7T Pro को मिला है। अगर आप इन फोन्स को यूज करते हैं तो इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं।


बता दें कि Airtel अपनी इस वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWi-Fi) कॉलिंग सर्विस को भारत के दूसरे क्षेत्रों में टेस्ट कर रहा है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में इस सर्विस का लाभ दूसरे शहरों में मौजूद एयरटेल यूजर्स को भी मिल सकेगा।
इस सेवा के लिए किसी एप की जरुरत नहीं होगी। उपयोगकर्ताओं को airtel.in/wifi-calling पर जाकर यह देखना होगा कि उनका स्मार्टफोन वाई - फाई कॉलिंग को स्पोर्ट करता है या नहीं। डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे नए संस्करण वर्जन से अद्यतन करें जो कि वाई - फाई कॉलिंग को सपॉर्ट करता है। इसके बाद फोन की सेटिंग में जाए और वाई - फाई कॉलिंग को ऑन कर दें।
कंपनी ने कहा है कि एयरटेल सभी प्रमुख स्मार्टफोन ब्रांड्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी मॉडल में एयरटेल वाईफाई कॉलिंग सक्षमता जोड़ी जा सके। यह सर्विस वर्तमान में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर होम ब्रॉडबैंड के साथ उपलब्ध है और इसे जल्द ही सभी ब्रॉडबैंड सर्विस और वाईफाई हॉटस्पॉट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
*ऐसे करें VoWi-Fi की मदद से कॉल*
VoWi-Fi फीचर का यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने हैंडसेट की कॉल सेटिंग्स मेन्यू में जाकर इस फीचर को ऑन करना होगा। इसे आप Wi-Fi Calling सेटिंग्स में देख सकते हैं। अगर डिवाइस में नेटवर्क नहीं है तो भी इस सर्विस को एक्टिवेट किया जा सकता है। एयरटेल की के लिए एक ऐक्टिव वाई-फाई नेटवर्क होना जरूरी है। यह फेसटाइम, व्हाट्सएप व मैसेंजर कॉलिंग की तरह ही काम करता है।
*जानें क्या है VoWi-Fi*
VoWi-Fi यानि वॉयस ओवर वाई-फाई। फिलहाल इंडिया में VoLTE यानि वॉयस ओवर एलटीई सर्विस उपलब्ध है। VoLTE सर्विस में वॉयस कॉल को सिम नेटवर्क में मौजूद इंटरनेट के जरिए किया जाता है। साथ ही कॉल आने की स्थिति में भी फोन में इंटरनेट की स्पीड में कमी नहीं आती है। इसी तरह से VoWi-Fi में वॉयस कॉल करने के लिए सिम नेटवर्क और उसके इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है। यानि फोन में सिग्नल न होने पर भी किसी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल की जा सकती है। इस तकनीक के जरिये वॉयस सर्विस को आईपी के माध्यम से वाई-फाई नेटवर्क पर डिलीवर किया जाता है।
इस अनूठी तकनीक के चलते उपभोक्ता बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। VoWi-Fi का सबसे बड़ा फायदा दूर दराज के क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों को मिलेगा जहां टेलीकॉम कंपनियों के टॉवर नहीं होते है और नेटवर्क कम आते हैं। इस तकनीक से कमजोर सिग्नल रहने पर भी बेहतर कॉलिंग का मजा लिया जा सकेगा और इंडोर या अंडरग्राउंड व बेसमेंट में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।