कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने क्षेत्र पंचायत पट्टी की बैठक में 15 परियोजनाओं व मॉडल आवास का किया लोकार्पण,
--------------------
क्षेत्र पंचायत की बैठक में विद्युत विभाग से सम्बन्धित अधिक शिकायते प्राप्त होने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को शिकायतों के त्वरित गति से निस्तारण के दिये निर्देश,
------------------
कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये कैबिनेट मंत्री ने वृद्धजनों को कम्बल का किया वितरण,
------------------
जनपद प्रतापगढ़ के विकास खण्डों में होगा गेस्ट हाउस का निर्माण-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह
-----------------
क्षेत्र पंचायत पट्टी की बैठक आज विकास खण्ड पट्टी के सभागार में की गयी जिसमें प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ''मोती सिंह'' सम्मिलित हुये। बैठक के पूर्व में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने 15 परियोजनाओं व नवनिर्मित मॉडल आवास का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री मोती सिंह, जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही, मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने कड़ाके की ठण्ड को देखते हुये विकास खण्ड के परिसर में व नगर पंचायत पट्टी के कार्यालय में वृद्धजनों को कम्बल का वितरण भी किया। इसी प्रकार उन्होने विकास खण्ड के सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को चाभी का वितरण भी किया।
क्षेत्र पंचायत पट्टी की बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक यदि 03 माह के अन्तराल पर होती रहे तो विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से सम्भव हो सकेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहते है और लोगों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करते है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में विद्युत विभाग से सम्बन्धित काफी अधिक संख्या में शिकायते प्राप्त हुई है इसके लिये मंत्री ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी शिकायतें आमजन मानस द्वारा प्राप्त हुई है उन शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील व नगर पंचायत द्वारा इस कड़ाके की ठण्ड में कम्बल वितरण का जो कार्य किया जा रहा है यह बहुत ही पुनीत का कार्य है। उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ जनपद के सभी विकास खण्डों में गेस्ट हाउस के निर्माण का कार्य कराया जायेगा। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के ब्लाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना से सम्बन्धित जो भी पात्र व्यक्ति हो उनके पात्रता की जांच राजस्व विभाग और विकास खण्ड स्तर से कराकर लाभार्थियों का चयन कर सूची भेजी जाये जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है कि अन्तिम पायदान पर खड़ा पात्र व्यक्ति पक्की छत से वंचित न रहे। पट्टी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा में आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये जिससे प्रत्येक ग्रामसभा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य हो सके। उन्होने कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड में 02 मनरेगा ग्राम का चयन किया गया है और इसके तहत गांव सर्वांगीण विकास किया जायेगा। बाबा बेलखरनाथ धाम को पयर्टन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पट्टी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी सड़क पर गड्ढे न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि पट्टी ब्लाक की सड़क का चौड़ीकरण और पट्टी से चिलबिला मार्ग के फोर लेन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारम्भ किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विकास सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी और मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह, उपजिलाधिकारी पट्टी डी0पी0 सिंह, नगर पंचायत पट्टी अध्यक्ष खेदनलाल जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण सहित अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
-------------------
>कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने क्षेत्र पंचायत पट्टी की बैठक में 15 परियोजनाओं व मॉडल आवास का किया लोकार्पण,