जौनपुर- स्थानीय बाजार में विद्युत विभाग की टीम द्वारा आसान किश्त ब्याज माफी योजना के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विद्युत उपभोक्ताओं से साढ़े छह लाख रुपये की वसूली की गई। मंगलवार को उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल व अवर अभियंता राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। इसमें कैंप में 40 विद्युत उपभोक्ताओं ने आसान किश्त के तहत रजिस्ट्रेशन कराया। उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल ने बताया कि यह योजना 30 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बिजली चोरी करने वालों को आगाह किया कि यदि अवैध कनेक्शन में बिजली चोरी करते पकड़े गए तो सीधे मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अवर अभियंता राकेश कुमार दुबे ने बताया कि दो बिल संशोधन किया गया तथा 24 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। कैंप में अवधेश कुमार, जनमेजय तिवारी, राकेश कुमार दूबे, कमलेश कुमार आदि मौजूद थे।
कैम्प लगाकर बिजली विभाग ने वसुले लाखो रूपये