कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरों को एक बड़े गैंग को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का किया खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तो में 14 अंतर्जनपदीय लुटेरे और  उनके शरण देने वाले 2 स्थानीय अभियुक्त भी शामिल है। यह गैंग  शादी ब्याह में दिलवाले मैरिज हालो स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड व बैंकों सहित जगहों पर लोगों को विभिन्न तरीके से भ्रमित कर उनके बैग सूटकेस का ताला खोल कर चोरी कर लेते थे।वहीं बैंकों के आस पास रहकर रेकी करते थे और झपट्टा मारकर बैंक से पैसा निकालने या जमा करने वाले ग्राहकों से उनका पैसा छीन कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इनके पास से सोने चांदी के कई जेवरात के अलावा चाबी,अटैची नुकीली पत्ती वास्ते लॉक खोलने के लिए, रेती,चाबी लंबी मास्टर की सहित कुछ नगदी बरामद किया।*



*गोरखपुर/कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के एक बड़े गैंग को गिरफ्तार कर कई मामलों का किया खुलासा यह गैंग शादी ब्याह में  भीड़भाड़ मैरेज हालो स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड व बैंकों सहित जगहों पर लोगों को विभिन्न तरीके से भ्रमित कर उनके बैग व सूटकेस का ताला खोल कर चोरी कर लेते थे।वहीं बैंकों के आस पास रहकर रेकी करते थे और झपट्टा मारकर बैंक से पैसा जमा या निकालने आये ग्राहकों से उनका पैसा छीन कर फरार हो जाते थे।पुलिस ने इनके पास से सोने चांदी के कई जेवरात के अलावा चाबी,अटैची नुकीली पत्ती वास्ते लॉक खोलने के लिए, रेती,चाबी लंबी मास्टर की सहित कुछ नगदी भी बरामद किया पकड़े गए 16 अभियुक्तों में कुछ अभियुुुक्त पहले भी चोरी और लूट की घटना में जेल जा चुके हैं।जबकि गैंग के तीन  अभियुक्त अभी फरार हैं।जिनको पुुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।*
*कैंट थाना में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने घटना की सम्बन्ध में जानकारी दी इस मौके पर सीओ कैंट सुमित कुमार शुक्ला सीओ क्राइम प्रवीण सिंह  कैंट थाना प्रभारी रवि राय मौजूद रहे।*