कम समय में ज्यादा रकम जमा देने बाली चिटफंड कम्पनी व उसके एजेंट कम्पनी बन्द करके भागे


*महिला के सात लाख लेकर भागे एजेंट ,न्यायालय के आदेश पर चार के बिरुद्ध एफआईआर दर्ज* 
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)-चिटफंड कम्पनी  के एजेंट के द्वारा जमा रकम कम समय में बड़ाकर देने की बात कहते हुये महिला का सात लाख रुपये जमा कराया फिर कम्पनी बन्द कर भाग गये पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम जरा निवासी अवकाश प्राप्त अध्यापक रामस्वरूप ने बताया कि बात साल 2014 की है जब उनके पड़ोसी गाँव कनहरी का रहने वाला जान पहचान का व्यक्ति रामगोपाल कुशवाहा उनके पास आया और कहा कि वह पेंशन निधि इंडिया लिमिटेड में बतौर एजेंट काम करता हूं इसमे आप एक लाख रुपये जमा करोगे तो हर माह तीन हजार रुपये मिला करेंगे उसकी बातों में आकर उन्होंने अपनी पत्नी के नाम धीरे धीरे कुल सात लाख रुपये जमा कर दिया उसके बाद वह कम्पनी वहां से भाग गयी कार्यालय भी बंद हो गया पुलिस ने आरोपित रामगोपाल कुशवाहा निवासी ग्राम कनहरी थाना नदीगांव एवं राकेश कुमार बघेल और चोब सिंह सिकरवार निवासी शिव नगर धौरपुर राजस्थान एवं साहब सिंह खटीक निवासी जालौन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी।
*