✴कर्नाटक में जो हुआ, वो जनमत की भी जीत है और लोकतंत्र की भी।
कर्नाटक चुनाव के दौरान वहां की जनता ने, भाजपा को सरकार बनाने के लिए अपना मत दिया था।
आज लोगों ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस या JDS वहां के लोगों से साथ विश्वासघात नहीं कर पाएंगे: पीएम मोदी
कर्नाटक में जो हुआ, वो जनमत की भी जीत है और लोकतंत्र की भी-PMमोदी