खून से लथपथ मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

 कुशीनगर*


 


युवक के ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला किये जाने की आशंका।



युवक की पहचान सचिन उर्फ अश्वनी मिश्र पुत्र सुनील मिश्र उम्र लगभग 28 वर्ष  ग्राम  पिपरा लालमन थाना क्षेत्र हाटा का निवासी बताया जा रहा है।



 मई में होने वाली थी युवक की सादी।


घटना के कारणों की तलाश में जुटी पुलिस



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा स्थित संत पुष्पा इंटर कालेज के पीछे नहर पर मिला है शव।