किसान सत्याग्रह पदयात्रा को पीएम के संसदीय कार्यालय जाने से पुलिस ने रोका

वाराणसी |  कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही किसान सत्याग्रह पदयात्रा शनिवार दोपहर शास्त्री चौक पहुंची । पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी सहित अन्य नेताओं ने शास्त्री प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस दौरान संगोष्ठी को कांग्रेस नेताओं ने संबोधित भी किया । शास्‍त्री प्रतिमा पर सभा के बाद अपनी मांगों के समर्थन में यात्रा पत्रक सौंपने रवींद्रपुरी स्थित पीएम के संसदीय कार्यालय के लिए रवाना हो गई । हालांकि पदयात्रा को देखते हुए सीओ कोतवाली, सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई थानों की पुलिस बल की मौके पर तैनाती की गई है । मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ कोतवाली कांग्रेसियों के मान मनौव्वल में जुटे रहे मगर कांग्रेस कार्यकर्ता पदयात्रा को रवींद्रपुरी में पीएम के संसदीय कार्यालय तक ले जाने पर अड़े रहे । विवाद के बीच मौके पर काफी देर तक जिच कायम रही । वाराणसी में रामनगर क्षेत्र में यात्रा प्रवेश करने के बाद पदयात्रा को पीएमओ कार्यालय जाने से पुलिस ने रोक दिया । इससे नाराज कांग्रेसी जमीन पर वहीं धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे । कांग्रेस नेताओं की मांग है कि उनको पीएम के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने के लिए जाने दिया जाए । मगर पुलिस प्रशासन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पदयात्रा को आगे नहीं जाने दे रही है । पुलिस ने सभी को वापस लौटने की बात कहीं है मगर कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर ज्ञापन देने के लिए धरना दे रहे हैं । वहीं सुरक्षा कारणों से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है ।