कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

-प्रतापगढ़--


असाँव गांव के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा।


128 ग्रामीणों ने ऐफिडेविट देकर कोटेदार के ऊपर लगाया राशन के कालाबाज़ारी का आरोप।


2015 से 2017 तक कोटेदार द्वारा गांव में राशन का वितरण नही करने का गम्भीर आरोप।


ग्रामीणों की शिकायत सही पाए जाने के बाद जांच अधिकारियों ने अगस्त माह में असांव गांव के कोटे को निरस्त कर भगतपुर ग्राम सभा से कर दिया था सम्बध्द।


राजनैतिक दबाव और रसूख के चलते निरस्त कोटे को दिसम्बर माह में गुपचुप तरीके से कोटेदार ने करा लिया बहाल।


अवैध रूप से बहाल हुए कोटे की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों से शिकायत कर  कोटे को दुबारा निरस्त करने और खुली बैठक कर नए कोटेदार के चयन करने का कर रहे मांग।


बहाल कोटे पर आपत्ति लगाकर  चयन प्रक्रिया के तहद नए कोटेदार के चयन के लिए सैकड़ो ग्रामीणों ने एफीडेविट देकर उच्चाधिकारियो से की मामले की शिकायत।


सांगीपुर विकास खण्ड के असाँव गांव के कोटेदार है अशोक मिश्र।