लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचे बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान_

इस फ़िल्म के लिए आमिर ने अपना गेटअप भी बदला हुआ है और बाल दाढ़ी काफी बढ़ी हुई है


*_वाराणसी ।।_*
फ‍िल्‍म अभिनेता आमिर खान कोलकाता से वाराणसी आने वाली इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई713 से सुबह 9.05 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर उनके प्रशंसकों ने देखते ही उनके साथ सेल्फी और तस्‍वीरें लेने का प्रयास किया लेकिन वे रुके नहीं और तेज कदमों से आगे बढ़ गए। apएयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद वे सीधे टर्मिनल भवन के बाहर निकले और वाहन में बैठकर शहर की ओर प्रस्थान कर गए।
दरअसल अभिनेता आमिर खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए कोलकाता से बनारस आए हैं। वााराणसी में गंगा घाट पर और आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग करेंगे। वाराणसी में अस्‍सी घाट स्थित गंगेज होटल में पूरी टीम ठहरी हुई है। पूरे टीम के साथ सोमवार से ही शहर के विभिन्‍न लोकेशनों पर 'लाल सिंह चडढा' फ‍िल्‍म की शूटिंग होनी है। कोलकाता में ए‍क दिन की शूटिंग के बाद फ‍िल्‍म के अगले हिस्‍सों की शूटिंग के लिए पूरी टीम अब वाराणसी में है।फ‍िल्‍म से जुड़े सूत्रों के अनुसार लाल सिंह चड्ढा विदेशी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रिमेक है।