लावारिस' में नज़र आ चुके दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू का 92 वर्ष की उम्र में निधन


घरौंदा (1977) और लावारिस (1981) जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें 'घरौंदा' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। हिंदी व मराठी फिल्मों में काम कर चुके श्रीराम थिएटर प्ले भी करते थे।