लखनऊ के डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना में खातों से निकले सवा लाख रुपये, दर्ज हुई एफआइआर
सआदतगंज थाने में डाक विभाग के सहायक अधीक्षक डाक सेवक पर 16 खातों से एक लाख 28 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है। अंबरगंज स्थित डाकघर में तैनात डाक सेवक को 16 लोगों ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रुपये जमा करने के लिए दिए थे।आरोप है कि डाक सेवक ने खाता धारकों से रुपये लेने के बाद पासबुक में एंट्री कर दी थी, लेकिन धनराशि जमा नहीं की। न्यू हैदराबाद स्थित डाकघर के सहायक अधीक्षक पश्चिमी राजेंद्र सिंह ने यह गड़बड़ी वार्षिक परीक्षण के दौरान पकड़ी। छानबीन में सामने आया कि योजना के तहत खोले गए दो खातों में जमा हुए धनराशि का हिसाब नहीं है। इसके बाद मामले की जांच की गई तो 16 लोगों के साथ फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित डाक सेवक जय प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लखनऊ के डाकघर में सुकन्या समृद्धि योजना में खातों से निकले सवा लाख रुपये, दर्ज हुई एफआइआर