वाराणसी लक्सा थाना क्षेत्र के सूरजकुंड में दो पक्षों में पैतृक संपत्ति का वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद अभिषेक चौरसिया नामक व्यक्ति ने शन्नो देवी के कमरे में ताला बंद कर दिया शन्नो देवी ने जब विरोध किया तो विवाद और गाली गलौज की स्थिति उत्पन्न हो गई स्थानीय लोगों के फोन करने पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को लक्सा थाने लेकर आई काफी समझाने पर जब दोनों पक्षों ने नहीं माना तो पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर 151 और 107 16 की कार्यवाही की चालान किए गए युवकों के नाम संतोष चौरसिया प्रदीप चौरसिया अभिषेक चौरसिया आर्य चौरसिया सत्यम चौरसिया अनिल चौरसिया रोहित चौरसिया द्वितीय पक्ष दिलीप चौरसिया अमित चौरसिया राजेश चौरसिया शन्नो देवी विजयलक्ष्मी आदि का चालान किया गया एक पक्ष से 7 व्यक्ति और दूसरे पक्ष से 3 लोग और 3 महिलाओ को 107/ 116 में पाबंद कर दिया