लोहरदगा में विस्फोट, सीआरपीएफ का जवान घायल*


लोहरदगा (झारखंड),  लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र के मुख्य पथ केकरांग झरना के पास एक आइईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।


केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 158वीं बटालियन के कमांडेंट पीके संदवार ने बुधवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि आज नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान तलाशी अभियान में यह घटना हुई।


जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है।