माफियाओ के खिलाफ हो कठोरतम कार्यवाही- जिलाधिकारी

  अमेठी 04 दिसम्बर 2019,*  जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकरी श्री अरुण कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 


जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की कानून  एवं शांति व्यवस्था का संदेश एवं विश्वास यहां की जनता में जगे इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच के आधार पर जनपद में सभी प्रकार के माफियाओं पर दंडात्मक एवं कठोरतम कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। 


 बैठक में जिलाधिकारी ने आगामी 6 दिसंबर को अयोध्या प्रकरण के दृष्टिगत होटल, ढाबों, कस्बों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक व मंदिर/मस्जिद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम के परमिशन के बिना कोई भी जुलूस/सभा का आयोजन न किया जाए। जिलाधिकारी ने महिला अपराध में तत्काल विवेचना कर दोषियों को सजा दिलवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में छुट्टी के दौरान तथा ऐसे स्पॉट जहां पर लड़कियों/महिलाओं का आवागमन ज्यादा हो वहां पर एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम लगाने के निर्देश दिए। 


 जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के संबंध में सभी एसडीएम, सीओ, थाना प्रभारियों को किसानों को जागरूक करने व पराली जलाने से रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम करने के लिए अधिकारियों के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप निष्पक्ष रुप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद की कानून व्यवस्था के संबंध में प्रदेश भर में एक संदेश पहुच सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में जो माफिया कार्य कर रहे हैं, उनके संबंध में एक गहन अभियान संचालित करते हुए गैंगस्टर, गुंडा एक्ट तथा अन्य कठोरतम कार्रवाई उनके विरूद्ध प्रस्तावित की जाए। डीएम ने कहा कि जनपद में खनन माफिया, शराब माफिया, भू माफिया तथा अन्य प्रकार के माफियाओं के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनकी खोज करने के उपरांत सही रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में सभी को प्रस्तावित किया जाए ताकि जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बन सके। 


 डीएम ने यह भी कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया जाए और छोटी से छोटी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए उसमें तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज,  समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ एलबी सिंह, आबकारी अधिकारी आर.के. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।