नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में डिजिटल वालेण्टियर ग्रुप पर अमर्यादित पोस्ट कर विद्वेष फैलाने वाले अभियुक्त को थाना मसौली पुलिस ने  गिरफ्तार

मसौली बाराबंकी। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में डिजिटल वालेण्टियर ग्रुप पर अमर्यादित पोस्ट कर विद्वेष फैलाने वाले अभियुक्त को थाना मसौली पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
              विदित को कि गत 22 दिसम्बर को प्रद्दुम्न यादव पुत्र नन्द किशोर यादव निवासी लालपुर मजरे भरथीपुर थाना मसौली ने थाना मसौली डिजिटल वालेण्टियर ग्रुप पर CAA व NRC के विरोध के सम्बन्ध मे अमर्यादित  पोस्ट किया  था। जिसकी ग्रुप में जुड़े क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत की गयी। सोशल मीडिया सेल द्वारा उक्त टिप्पणी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के आदेश पर थाना मसौली अभियुक्त प्रदुम यादव के विरुद्ध धारा 153ए/153बी भादवि व 66 एफ आई.टी.एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
 मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी प्रद्दुम्न यादव पुत्र नन्दकिशोर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।