नशे मे धुत युवक ने अपने ही घर मे लगाई आग 

नशे मे धुत युवक ने अपने ही घर मे लगाई आग 


गोरखपुर। गुलरिहा इलाके के ग्रामसभा ठाकुरपुर नम्बर दो लाला टोला निवासी गोलू चौहान पुत्र तीरथ रविवार की शाम  को मजदूरी करके शराब की नशे में धुत होकर घर पहुचकर अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा। उसकी माँ दौड़कर किसी तरह से उसकी पत्नी को गोलू से छुड़ाई ।गुस्से में आकर गोलू ने अपने कमरे में मिट्टी का तेल झिड़कर आग लगा दिया।