नौकरी जहां उपलब्ध है वहां की आवश्यकता के अनुसार कौशल विकसित करने की जरूरत है - पी0 कृष्णन, सचिव, भारत सरकार

वाराणसी


           सचिव भारत सरकार के पी0 कृष्णन ने  मिनिस्ट्री आफ स्किल डेवलपमेंट एण्ड इंटरप्रीन्योरशिप एवं यूपी स्किल डेवलपमेंट मिशन के संयुक्त तत्वाधान में पड़ाव स्थित एक होटल में आयोजित कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण देने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर इकोनोमिक एक्टीविटी, कैरेक्टरिस्टिक्स और माइग्रेशन के बारे में गहन अध्ययन की जरूरत पर ज़ोर दिया। कौशल विकास के जो कार्यक्रम हुए हैं उनका अध्ययन किया और न्यूनतायें समझीं, कमजोरियों की पहचान की और इस आधार पर  एक विज़न डाक्यूमेंट प्लान तैयार किया गया है।
        उन्होंने कहा कि जिले स्तर पर कौशल विकास मिशन में इस विज़न पर कार्य किया जाना है।  स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्लेस्मेंट 52% तक ही होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि नौकरी जहां उपलब्ध है वहां की आवश्यकता के अनुसार कौशल विकसित करने की जरूरत है। बनारस के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि यहां टूरिज्म, धार्मिक व गंगा से सम्बंधित एक्टिविटी  अधिक है और लोकल इकोनॉमी की आवश्यकता को समझ कर उसी के अनुसार स्किल्ड वर्कर्स के प्रशिक्षण की जरूरत है और हम फिटर, प्लम्बर या इलेक्ट्रीशियन पैदा कर रहे हैं। उन्होंने जिले में परिथितिजन्य आधार पर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दिये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  जिला कौशल समितियों को मजबूत करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं।
       कार्यशाला में वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, व अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने भाग लिया