नवजात बच्चे के शव को फेक भाग रहे व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

 


वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के सब्जीमंडी के समीप गुरुवार की शाम नवजात बच्चे का शव फेक कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया आरोपी अपना नाम राज पटेल निवासी पहाड़ी थाना मंडुवाडीह बता रहा है।
पकड़े गए युवक ने बताया की मृत नवजात बच्चा उसके मित्र ने उसे फेकने के लिए दिया था और उक्त युवक बाइक की डिग्गी में नवजात के शव को झोले में रख कर चला और मंडुवाडीह सब्ज़ी मंडी के समीप झोले में से नवजात का शव निकाल कर फेंक दिया तभी आसपास मौजूद लोगों ने उसे धर दबोचा और मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँचे चौकी इन्चार्ज रामप्रवेश यादव उक्त युवक को थाने पर लाकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।