निजी अस्पताल से तीमारदार की बाइक चोरी

मसौली बाराबंकी। शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती रिस्तेदार की तीमारदारी में गये कस्बा शहाबपुर निवासी एक युवक की सुपर स्प्लेंडर बॉइक चोरी हो गयी। बॉइक स्वामी ने थाना नगर कोतवाली में बॉइक चोरी की तहरीर दी है।
           मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर निवासी मो0 कासिम पुत्र मो0 जुनेद गत 23 दिसम्बर की शाम करीब पांच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलिस्तान ए शेर स्थित रुद्रान्स हॉस्पिटल में भर्ती अपने करीबी रिश्तेदार मो0 सईद को देखने गया था और रात्रि में वही रूक गया। मो0 कासिम ने अपनी सुपर स्प्लेंडर बॉइक नम्बर यूपी 41 वाई 3080 को अस्पताल के सामने खड़ा कर दिया था। 24 दिसम्बर की भोर जब कासिम अस्पताल के बाहर निकला तो बॉइक गायब थी। जिसकी जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों को दी गयी तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक युवक करीब रात्रि 3 बजे बॉइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा। बॉइक स्वामी ने उसी दिन नगर कोतवाली में बॉइक चोरी की तहरीर दी है।



मसौली बाराबंकी। शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती रिस्तेदार की तीमारदारी में गये कस्बा शहाबपुर निवासी एक युवक की सुपर स्प्लेंडर बॉइक चोरी हो गयी। बॉइक स्वामी ने थाना नगर कोतवाली में बॉइक चोरी की तहरीर दी है।
           मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर निवासी मो0 कासिम पुत्र मो0 जुनेद गत 23 दिसम्बर की शाम करीब पांच बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलिस्तान ए शेर स्थित रुद्रान्स हॉस्पिटल में भर्ती अपने करीबी रिश्तेदार मो0 सईद को देखने गया था और रात्रि में वही रूक गया। मो0 कासिम ने अपनी सुपर स्प्लेंडर बॉइक नम्बर यूपी 41 वाई 3080 को अस्पताल के सामने खड़ा कर दिया था। 24 दिसम्बर की भोर जब कासिम अस्पताल के बाहर निकला तो बॉइक गायब थी। जिसकी जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों को दी गयी तो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक युवक करीब रात्रि 3 बजे बॉइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा। बॉइक स्वामी ने उसी दिन नगर कोतवाली में बॉइक चोरी की तहरीर दी है।