निसगर गंगा तट पर एक मंदिर शव दाह ग्रह व गंगा पुल के लिये जनप्रतिनिधियो से अनूप अंकित ने लगाई गुहार

भोजपुर /रायबरेली  - निसगर गंगा तट पर एक मंदिर शव दाह ग्रह व गंगा पुल के लिये जनप्रतिनिधियो से अनूप अंकित ने लगाई गुहार


युवा विकास समिति के ब्लाक महासचिव टेरुई निवासी समाजसेवी अनूप अंकित तिवारी ने सोशल मीडिया से लेकिन जमीनी स्तर तक निसगर के वीरान पड़े गंगा के तटीय इलाकों के विकास के लिये आज सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियो से अपील की है।


निसगर गंगा कटरी से सीधे रावतपुर कस्बा को जोड़ेगी
जो कुछ किलोमीटर चलने पर कानपुर फतेहपुर राजमार्ग में जुड़ेगी।
पुल की लम्बाई लगभग 800 मीटर के अनुमानित हैं। जो
निसगर गंगा कटरी से सीधे रावतपुर कस्बा को जोड़ेगा।
जो कुछ किलोमीटर चलने पर कानपुर - फतेहपुर राजमार्ग में जुड़ेगा।
अनूप अंकित ने कहा कि पुल निर्माण से वहाँ यातायात सुगम होने से कस्बे, गांव आपस मे जुड़ जाएंगे, व्यापार बढ़ेगा व रोजगार की व्यवस्था हो जायेगी।अधिकतर शव वहाँ फेक दिए जाते है या बेहद कम गड्डा खोदकर उंन्हे दफन कर दिया जाता है क्योंकि वहाँ कोई देखने वाला नही जिन्हें जंगली कुत्ते निकालकर मृतक के पार्थिव शरीर की दुर्दशा करते हैं।
एक मंदिर भी बन जाने से आस्था से जुड़े लोग का आना जाना हो जायेगा।जिससे रोजगार के साथ ही यातायात की व्यवस्था भी सुगम हो जायेगी।।