*पढ़ाई भी-सेवा भी*
*प्री-बोर्ड परीक्षा से समय निकाल छात्र-छात्रा कर रहे सेवा*
*जैपुरिया स्कूल बाबतपुर के इण्टरैक्ट क्लब ने कपड़े एवं कम्बल का किया वितरण*
*क्रिकेटर पीयूष चावला ने किया था अभियान का शुभारम्भ*
सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस बाबतपुर कैम्पस के इण्टरैक्ट क्लब द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदो के लिये कपड़े इकठ्ठा करने एवं बाँटने का अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में इण्टरैक्ट क्लब के अध्यक्ष कुशाग्र शर्मा के निर्देशन में क्लब के सभी सदस्यों ने स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से उनके पुराने कपड़े दान करने के लिये अपील की और बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घरों से पुराने उपयोगी कपड़े लाकर दान किया।
इण्टरैक्ट क्लब के इस अभियान को और बल देने के लिये स्कूल के द्वारा 200 कम्बल भी दान की गई जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस ठण्ड से अपनी सुरक्षा कर सकें।
कपड़ा एवं कम्बल वितरण के प्रथम चरण में अपनी प्री-बोर्ड परीक्षा से समय निकालकर क्लब के युवा सदस्यों द्वारा जरूरतमंदो एवं निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कपड़े एवं कम्बल का वितरण किया गया।
इण्टरैक्ट क्लब के इस अभियान का शुभारम्भ अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयुष चावला ने विगत दिनों स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में किया था। शुभारम्भ के बाद स्कूल के स्वागत कक्ष में कपड़ा दान करने लिये एक पेटी भी रखी गई थी, जिसमें लोगों ने कपड़े दान किया।
इण्टरैक्ट क्लब के इस अभियान की सराहना करते हुये स्कूल के चेयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज ने कहा कि मानव सेवा भावना हर मनुष्य के मन में होनी चाहिये। छात्र-छात्राओं को इस उम्र से ही सेवा कार्यों के लिये समय निकालना चाहिये। मानव की सेवा ईश्वर कि सेवा है।
कपड़ा एवं कम्बल वितरण के अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज, श्री श्यामसुंदर बजाज, श्री अनिल के. जाजोदिया, श्री आयुष्मान बजाज, प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह, शैक्षणिक प्रबंधक श्री नरेन्द्र पाण्डेय, प्रशासनिक प्रबंधक श्री राकेश सिंह, इण्टरैक्ट क्लब के प्रभारी शिक्षक श्री कामेश खिश्ते एवं श्रीमती प्रीति इत्यादि उपस्थित रहें।