पढ़े बनारस बढ़े बनारस"  कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिसम्बर को दिन में 11 बजे से 11:45 बजे तक सभी स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, कार्यालयों में लोग करेंगे पढ़ाई

वाराणसी


             महामहीम राज्यपाल की मंन्शा के अनुरूप बच्चों में पढ़ने की प्रवृत्ति पैदा के उद्देश्य से "पढ़े बनारस बढ़े बनारस" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा इस सम्बन्ध में सोमवार को बैठक विकास भवन स्थित अपने कक्ष में ली गयी। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों, कालेजों, विश्वविद्यालयों, कार्यालयों सभी जगह दिनांक 10 दिसम्बर को एक निश्चित समय, दिन में 11 बजे से 11:45 बजे तक रीडिंग करना है।
        उन्होंने बताया कि इस कार्य में स्कूली बच्चों, अध्यापकों, कर्मचारियों व अधिकारी अपने अपने स्कूलों व का कार्यालयों में ही सभी को पढ़ना है।कोर्स के अलावा कहानी, पत्रिका, अखबार या सामान्य ज्ञान चाहे वह किसी भी भाषा में हो पढ़ी जा सकती है। स्कूल के बच्चे विभिन्न आकृतियों में मैदान में, लाइब्रेरी में या क्लास रूम में बैठ कर  किताबें पढ़े। प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम की फोटो, वीडियो तथा निर्धारित फार्मेट में स्कूल का नाम, बच्चों की संख्या आदि ई- मेल द्वारा उपलब्ध करायें।