पट्टी पुलिस ने 7 वांछितों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़।
पट्टी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को 7 वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया। ये पशुचोरी व अश्त्र शस्त्र से हमला करने के मामलों में वांछित चल रहे थे । मुखबिर की सूचना पर एस आई सुरेश सैनी एसआई अख्तर खान हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह कांस्टेबल राजेंद्र नाथ तिवारी कांस्टेबल अखिलेश मिश्रा राहुल महिला कांस्टेबल कुसुम भारती व  गायत्री देवी हेड कांस्टेबल कन्हैया राम कांस्टेबल मुखबिर की सूचना पर जगदीशपुर स्थित आम के बाग से करीब 8:00 बजे पशुओं की डकैती योजना की तैयारी करते समय व पुलिस पार्टी पर फायर करने के संबंध में निवासी खानिक सराय थाना पट्टी के  धौराहरा  निवासी राहुल मांगता व सुंदर मांगता तथा राजन मँगता पट्टी कोतवाली के खानिक सराय मुकेश मंगता आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के उदई शाह पुर निवासी आशीष मांगता व पट्टी कोतवाली क्षेत्र के खनिज सराय गांव का विकास मांगता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया यह सभी आरोपी कई दिनों से गैंग बनाकर पिकअप डाला गाड़ी में सवार होकर नाजायज अस्त्र-शस्त्र व पत्थर से हमला करके भैंस बकरी भेड़ आज पालतू जानवरों को लूट कर भाग लेते थे तथा विभिन्न बाजारों में जाकर बेच देते थे जो भी इनका पीछा करता था तो उनपर अस्त्र-शस्त्र से हमला कर घायल कर देते थे तथा पशुओं को लूट डकैती कर भाग ले जाते थे इनके पास से चार अदद देसी तमंचा 312 बोर व चार जिंदा कारतूस चार खोखा कारतूस तीन अदद 1450 रुपए नगद बरामद हुआ।