मसौली बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस की रात्रि गस्त को धता बताते हुए चोरो ने थाना मुख्यालय से चन्द कदमो पर स्थित एक मकान के अन्दर लगे चन्दन के पेड़ को चोर काट कर उठा ले गये। पेड़ स्वामी थाने पर चन्दन पेड़ के चोरी होने की तहरीर दी है।
सफदरग़ंज थाना मुख्यालय से चन्द कदमो पर बांसा रोड़ पर स्थित सृजन बाजपेयी पुत्र केशव कुमार बाजपेयी के घर लगा करीब 50 हजार कीमत का चन्दन का पेड़ बीती रात्रि गायब हो गया। चोरो ने पुलिस के रात्रि गस्त को धता बताते हुए घर के बगल में लगे यूक्लिप्टस के पेड़ को पहले काटकर सीढ़ी बनाया फिर घर के अंदर पहुँच कर छोटे दरवाजे का ताला तोड़कर चन्दन के पेड़ को काटकर गायब कर दिया। सुबह उठे सृजन वाजपेयी ने चन्दन का पेड़ गायब देखकर पुलिस को सूचना दी है। दो साल पहले भी सृजन वाजपेयी के घर से चन्दन के पेड़ चोरी हो गया था।
प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय ने चन्दन के पेड़ चोरी होने की तहरीर न मिलने की बात बताई है।
पुलिस की नाक के नीचे से चंदन का पेड़ काट ले गए चोर