राजधानी के गाजीपुर इंस्पेक्टर कार्यवाही के स्थान पर पीड़ितों को देते है नसीहत

*लखनऊ |* राजधानी के गाजीपुर इंस्पेक्टर कार्यवाही के स्थान पर पीड़ितों को देते है नसीहत,
एक महीने से थाने के चक्कर लगा रहे पीड़ित को दे रहे नसीहत ,


एसएसपी लखनऊ के आदेशों को भी किनारे कर अपने मनमुताबिक चलाते हैं थाना ,


पीड़ित से कहा तुम्हारी बीवी राजी ख़ुशी से दूसरे व्यक्ति के साथ है,कार्यवाही चाहिए तो कोर्ट जाओ ,ऑडियो हुआ वायरल 


ऐसे ही पुलिस की अनदेखी से अवैध संबंधों के चलते हो जाती है हत्या जैसी घटना  


अवैध संबंधों के चलते गाजीपुर के पटेल नगर के रहने वाले शशि श्रीवास्तव की पत्नी ने अपने प्रेमी अभिषेक वर्मा के द्वारा भेजे गए गुंडों ने क्या था हमला ,दी थी जान से मरने की धमकी ,


हमले से पूर्व 7 नवंबर को गाजीपुर थाने में इस मामले को लेकर मिली जान से धमकी की कर चुके है शिकायत,पुलिस ने नहीं की थी कार्यवाही