राजधानी लखनऊ में रेस्टोरेंट की लापरवाही आई सामने मटन की जगह परोसा गया बीफ

*लखनऊ*


 आई सामने मटन की जगह परोसा गया बीफ


परिवार के साथ  रेस्टोरेंट मैं खाना खाने आए परिवार ने लगाया आरोप मटन की जगह परोसा गया बीफ


बीफ का मीट परोसे जाने पर परिजनों ने कि शिकायत


परिवार के साथ आए परिजनों ने पुलिस से की शिकायत


सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीफ के मीट को किया सीज जांच के लिए भेजा फॉरेंसिक लैब


वीआईपी इलाके के गोमती नगर थाना क्षेत्र के ताज होटल के बगल में स्थित आईनॉक्स में बने बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट का मामला 


बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट में नॉनवेज खाने में बीफ परोसे जाने से लोगों में आक्रोश, रेस्टोरेंट मैनेजमेंट काफी देर तक करता रहा लीपापोती।


पुलिस ने मामला शांत कराकर जांच के लिए बीफ के मीट को भेजा फॉरेंसिक लैब।