राजधानी में मीट गोश्त की सैकड़ों दुकानों पर तालाबंदी की तैयारी

 


 डिफेंस एक्सपो के तहत शहर में 1500 से 2000 वैध अवैध घर लाइसेंस धारी सभी प्रकार की मीट दुकाने लंबे समय तक बंद करने की कवायद शुरू


 एक्सपो के तहत शहर में 200 से 5000 मीटर की ऊंचाई पर फाइटर जेट भरेंगे उड़ान



 जिसके तहत प्रशासन ने हादसों से बचने के लिए अमौसी एयरपोर्ट और गोमती नदी किनारे होने वाले आयोजन के हिस्से में 10 किलोमीटर की परिधि को सिक्योर बनाने के तहत लिया फैसला 



20 दिसंबर से 10 फरवरी तक सभी के लाइसेंस सस्पेंड करें जाएंगे लगभग 2000 दुकानों हो सकती हैं बंद 



शहर में जायके के शौकीनों के लिए नई आफत की आमद 


 


खुले में बिकने वाली मीट की दुकानों के अलावा अवैध दुकानों पर भी शिकंजा कस जाएगा