राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी फरवरी से यूपी में होगी लागू

लखनऊ


राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी फरवरी से यूपी में होगी लागू


 जून से पूरे देश भर में होगी लागू


 जनवरी में प्रदेश के 6 जिलों में शुरू किया जाएगा पायलट प्रोजेक्ट


 लखनऊ, कानपुर ,उन्नाव, बाराबंकी, हापुड़ व गौतमबुद्ध नगर में किया जाएगा परीक्षण


 उसके बाद जून से पूरे देश भर में लागू हो जाएगी व्यवस्था


 जून माह से राशन कार्ड धारक देशभर में कहीं से भी अपने हिस्से का खाद्यान्न अपने राशन कार्ड पर ही प्राप्त करेंगे


 केंद्र सरकार इसके लिए जून से पूरे देश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करने जा रही है


 इससे पहले प्रदेश में यही व्यवस्था फरवरी से लागू हो जाएगी


 फरवरी से प्रदेश के राशन कार्ड धारक किसी भी जिले के शहरी या ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकान से आधार सत्यापन के जरिए ई पोस मशीन से ले सकेंगे खाद्यान्न