राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवश्था में मिला

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज मोहल्ले में एक किसान के खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल अवस्था में मिला। जिसकी सूचना देने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जख्मी मोर को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय दादरा में दिखाया गया है। 
मिली जानकारी अनुसार वुधवार की सुबह रानीगंज निवासी विश्वनाथ त्रिवेदी के घर के पीछे स्थित खेत में घायल अवस्था में पड़े राष्ट्रीय पक्षी मोर को देखकर विश्वनाथ त्रिवेदी अपने पुत्र अरविन्द त्रिवेदी के सहयोग से लाकर आग की सिकाई की फिर वन विभाग को घायल मोर की सूचना दी।
    सुचना पर पहुँचे वन दरोगा रामकुमार गौड़ एव सहयोगियों ने घायल मोर को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय दादरा लेजाकर इलाज कराया। पशु चिकित्सक डॉ0 राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मोर के गर्दन एव चोंच से खून निकल रहा था सम्भवता खेतो में लगे आरी ब्लेड में फंस कर घायल हो गया है। वन दरोगा श्री गौड़ ने बताया कि इलाज के बाद मोर को जंगल में छोड़ दिया गया है।