सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को सी एम ओ नंदकुमार ने निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान उन्होंने लेबर रूम ओटी रूम औषधि कक्ष महिला वार्ड कंगारू वार्ड शौचालय आदि चीजों का निरीक्षण किया जहाँ निरीक्षण दौरान लेबर रूम का दरवाजा खोलते ही टूट गया इसपर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की साथ ही साफसफाई को और बेहतर बनाने की बात कही।
मीडिया से मुखातिब होते हुए सी एम ओ ने बताया कि मरीजों के बेड और बढ़ाये जाएंगे ताकि भर्ती मरीजों को कोई समस्या न होने पाए साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में फैले गन्दी व बाहरी होटलों के द्वारा बहाए जाने वाले नाले के पानी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बाउंड्री वाल व जल निकासी की बेवस्था करने की बात कही।
इस दौरान एडीश्नल सी एम ओ डॉ0 एन के पांडेय अधीक्षक शातिष सिंह डॉ0गुप्ता डॉ0 विवेक डॉ0के एन बर्नवाल सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।