वाराणसी जं० के स्थान पर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से चलने/आने वाली गाड़ियों का विवरण 

वाराणसी जं० के स्थान पर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से चलने/आने वाली गाड़ियों का विवरण 
      रेल प्रशासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार निम्नलिखित गाड़ियों का टर्मिनेटिंग/ओरिजिनेटिंग स्टेशन वाराणसी के स्थान पर मंडुवाडीह किये जाने का निर्णय लिया गया है:-
टर्मिनेटिंग गाड़ियां-
1) 01 जनवरी, 2020 से नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस  04.50 बजे मंडुवाडीह में टर्मिनेट होगी।
2) 02 जनवरी, 2020 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागीरी एक्सप्रेस-वाराणसी एक्सप्रेस 07.30 बजे मंडुवाडीह में टर्मिनेट होगी।
3) 01 जनवरी, 2020 से ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11107 ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस 11.05 बजे मंडुवाडीह में टर्मिनेट होगी।
4) 03 जनवरी, 2020 से खजुराहो से प्रस्थान करने वाली 21107 खजुराहो-वाराणसी बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेस 11.05 बजे मंडुवाडीह में टर्मिनेट होगी।
5) 03 जनवरी, 2020 से उधना से प्रस्थान करने वाली 19057 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस 01.40 बजे मंडुवाडीह में टर्मिनेट होगी।
ओरिजिनेटिंग स्टेशन-
6) 02 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 14257 वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 13.30 बजे ओरिजिनेट होगी।
7) 03 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 12166 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागीरी एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 20.20 बजे ओरिजिनेट होगी।
8) 02 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 11108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 16.30 बजे ओरिजिनेट होगी।
9) 04 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 21108 वाराणसी-खजुराहो बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 16.30 बजे ओरिजिनेट होगी।
10) 05 जनवरी, 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 19058 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 04.50 बजे ओरिजिनेट होगी।
नोट- 02 अप्रैल, 2020 से गाड़ी सं. 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का परिवर्तित नम्बर 15127 तथा 14258 का परिवर्तित नं. 15128 हो जायेगा।